वाराणसी: कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश मिश्रा के घर कुर्की की कार्रवाई

वाराणसी. 5 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इसके बाद अब पुलिस के टार्गेट पर मुख्तार अंसारी का गैंग है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 10 हत्याओं में वांछित कुख्यात गैंगस्टर प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित को 11 अक्टूबर 2019 को पंजाब में रूपनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

कुख्यात गैंगस्टर प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था। वाराणसी में दिव्यांग हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ़ झुन्ना पंडित के वाराणसी के लालपुर हाशिमपुर में स्थित दो मंज़िला मकान को गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्क किया गया।

एसपी सिटी वाराणसी ने बताया कुख्यात गैंगस्टर अपराधी श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पण्डित जिसका सम्बन्ध मुख्तार अंसारी गैंग से था । इसेके विरूध्द गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत लगभग 60 लाख रु मूल्य की संपत्ति / मकान (हासिमपुर व लमही लालपुर पाण्डेयपुर) को जब्त / कुर्क किया गया। झुन्ना पंडित जिस पर 40 से अधिक मुकदमे है बनारस में सनसनी खेज हत्या करने के बाद पंजाब के रोपण में असलहों के साथ गिरफ्तार हुआ था।

एडीएम सिटी गुलाबचंद ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशनुसार श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ़ झुन्ना पंडित पुत्र नंदलाल मिश्रा नि‍वासी झोरी थाना बलुआ जिला चंदौली, का एक मकान हाशिमपुर रामदत्तपुर थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी में आराजी संख्या 155 में रकबा 81.784 वर्ग मीटर मौजा हाशिमपुर में बने दो मंजीला मकान व रकबा 111.514 वर्ग मीटर को गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गयी है।

Related Articles

Back to top button