मथुरा : पुलिस ने किया फर्जी दरोगा का पर्दाफाश, वादी और प्रतिवादी को धमका कर ठगे 6.5 लाख रुपये।
आपकी पत्नी ने आपके और परिजनों के खिलाफ विरुद्ध मुकदमा लिखवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है तो राहुल दबाब में आ गया और अपने भाई एडवोकेट हेमंत भारद्वाज से फोन कराया
जानकारी के अनुसार जावेद अली पुत्र छोटे हुसैन निवासी रजा मस्जिद के पास मुस्तफाबाद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद का रहना बाला है महिला श्वेता और पति राहुल भारद्वाज पुत्र भूदेव और दास निवासी सिविल लाइन थाना सदर बाजार से विवाद चल रहा था। श्वेता का मायका गाजियाबाद है ।
जावेद अली ने बताया मेरे साथ शाहरुख ने ₹4लाख की ठगी की थी उसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए वकील के पास गया था। मेरे पास श्वेता नाम की महिला अपने ससुरालजनो के विरुद्ध मुकदमा लिखवाने के लिए प्रार्थना पत्र टाइप करा रही थी मेरे मन में ठगी करने की मंशा जागी तो मैंने चुपके से श्वेता द्वारा टाइप कराए गए प्रार्थना पत्र को अपने मोबाइल में ले लिया। जिसमें उसके पति राहुल का मोबाइल नंबर था। मैंने राहुल के नंबर पर फोन करके बताया मैं उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार थाना सिहानी गेट गाजियाबाद से बोल रहा हूं आपकी पत्नी ने आपके और परिजनों के खिलाफ विरुद्ध मुकदमा लिखवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है तो राहुल दबाब में आ गया और अपने भाई एडवोकेट हेमंत भारद्वाज से फोन कराया साहब हमारा फैसला करा दो मैंने फैसला कराने की वेज में ₹4 लाख की मांग की थी और मेरे खाते में हेमंत भारद्वाज है ₹1 लाख भेज दिया और शेष कुछ दिन बाद भेजने को कहा। वादी राहुल के अनुसार कई किस्तों में बैंक और नगद मिला कर 6.5 लाख रुपए दिये थे। फिर दुबारा मांगने पर हमने मथुरा बुलाया तो उसे पकड लिया था पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया।
डॉ गौरव ग्रोवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने बताया जन सुनवाई के दौरान एक प्रार्थना पत्र आया था कि हमसे एक फर्जी दरोगा ने 6.5 लाख रुपए ठग लिए और मांग रहा है मैंने पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। गठित टीम द्वारा कल शुक्रवार रात्रि 11:00 बजे एन सी सी तिराहे से फर्जी दरोगा वर्दी को नेम प्लेट पर लिखा हुआ योगेंद्र कुमार को धर दबोचा। जिसके पास से 1.38 लाख रुपये,सेन्ट्रो कार, मोबाइल, गाजियाबाद एसएसपी अमित पाठक द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुआ जिसने अपना नाम जावेद अली पुत्र छोटे हुसैन निवासी रजा मस्जिद के पास मुस्तफाबाद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बताया।
रिपोर्टर : अमित शर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :