पश्चिमी यूपी के 9 जिलों में सपा निकालेगी कश्यप स्वाभिमान यात्रा, 18 अक्तूबर को मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव करेंगें यात्रा का समापन

वेस्ट यूपी के सबसे संवेदनशील जिले मुजफ्फरनगर में सपा कश्यपों का वोट बैंक हासिल करने कि तैयारी में है। इसके लिए कश्यप स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कश्यपों- मल्लहों को साधने के लिए समाजवादी पार्टी फुलप्रूफ योजना बना रही है। वेस्ट यूपी के सबसे संवेदनशील जिले मुजफ्फरनगर में सपा कश्यपों का वोट बैंक हासिल करने की तैयारी में है। इसके लिए कश्यप स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

एक सप्ताह की कश्यप स्वाभिमान यात्रा को खुद अखिलेश यादव लीड करेंगे। बुलंदशहर में 9 अक्तूबर को कश्यप स्वाभिमान यात्रा का आगाज़ होगा। बुलंदशहर से नोएडा होते हुए यात्रा वेस्ट के अन्य जिलों से गुजरेगी। 18 अक्तूबर को अखिलेश यादव बुढाना में यात्रा का समापन कश्यप महासम्मेलन से करेंगे।

यूपी में पिछड़ी जाति के मतदाताओं में 4 फीसद वोट कश्यपों, निषादों की मानी जाती है। कश्यपों को अलग से साधने के लिए सपा कश्यप स्वाभिमान यात्रा निकाल रही है। यात्रा को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और विधानपरिषद सदस्य डॉ. राजपाल कश्यप और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद देख रहे हैं। यह कश्यप सम्मेलन सपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, सामाजिक न्याय यात्रा कि एक कड़ी है। जो यूपी में कश्यप, निषाद वोटों के ईर्द-गिर्द घूमती है।

सपा इस कश्यप स्वाभिमान यात्रा के बहाने भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को काउंटर करना चाहती है। विभिन्न जिलों में भाजपा पिछडों के वोट बैंक को हासिल करने के लिए जो ओबीसी सम्मेलन कर रही है सपा इस स्वाभिमान यात्रा के बहाने उसकी काट करना चाहती है।

Related Articles

Back to top button