शिवपाल यादव ने दिए सपा के साथ गठबंधन के संकेत, बोले- सपा से गठबंधन उनकी पहली प्राथमिकता

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के घर पर AIMIM प्रमुख असउद्दीन ओवैसी, भागीदारी संकल्प मोर्चा के ओमप्रकाश राजभर और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की जो बैठक हुई उसके बाद सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं.

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है. उससे पहले सियासी हलचल भी बढ़ती जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हर दिन नए सियासी समीकरण देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के घर पर AIMIM प्रमुख असउद्दीन ओवैसी, भागीदारी संकल्प मोर्चा के ओमप्रकाश राजभर और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की जो बैठक हुई उसके बाद सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं.

अब इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि शायद आने वाले चुनाव में यह चारों एक मंच पर आकर साथ चुनाव लड़ने की घोषणा जल्द कर दें. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब इन नेताओं की मुलाकात हुई हो, इससे पहले इसी महीने शिवपाल यादव और असदुद्दीन ओवैसी की मुलाकात उन्हीं के आवास पर हो चुकी है. इस मुलाकात को लेकर अब कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, क्योंकि शिवपाल यादव कई बार यह कह चुके हैं कि उन्हें अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार है. लेकिन इन सबके बीच शिवपाल यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर सपा के साथ गठबंधन के संकेत देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को उन्होंने सदैव गठबंधन के लिए अपनी पहली प्राथमिकता माना है, लेकिन अब इंतजार की सीमा खत्म हो रही है.

आगामी 11 अक्टूबर तक उन्हें समाजवादी पार्टी के उत्तर का इंतजार रहेगा. इसके बाद प्रसपा समस्त उपलब्ध विकल्पों पर विचार करेगी. शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि प्रसपा कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाती है कि उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आगामी 12 अक्टूबर से शुरू हो रही सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के माध्यम से चुनावी शंखनाद की घोषणा कर दी है. 7 चरणों में सम्पन्न होने वाली यह रथ प्रसपा का संदेश लेकर प्रदेश के समस्त 75 जिलों में भ्रमण करेगी. शिवपाल यादव ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से प्रदेश की समस्त सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी करने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button