गाजीपुर: अब पुलिस के टार्गेट पर मुख्तार अंसारी गैंग, 2 रिश्तेदार और एक करीबी का लाइसेंस रद्द
गाजीपुर. 5 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इसके बाद अब पुलिस के टार्गेट पर मुख्तार अंसारी का गैंग है। गाजीपुर पुलिस ने मुख्तारी अंसारी के 2 रिश्तेदार और एक करीबी के हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली की ओर से जिलाधिकारी को 8 जुलाई 2020 को ये रिपोर्ट दी गई थी कि मुख्तार अंसारी के 3 सहयोगियों के हथियारों का वेरिफिकेशन नियमित तौर पर नहीं हुआ है। इसी सिलसिले में गाजीपुर के डीएम ने इन तीनों के शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं।
जिन-जिनके हथियारों का लाइसेंस रद्द हुआ है, उनके नाम हैं –
मोहम्मद सालिम, पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हाकिम निवासी मोहल्ला मीर अशरफ अली थाना कोतवाली गाजीपुर। (मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार)
नूरुद्दीन आरिफ, पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद नसरुद्दीन निवासी बरबहना थाना कोतवाली गाजीपुर (मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार)
मसूद आलम, पुत्र स्वर्गीय इनामुल हक निवासी सैयदवाड़ा थाना कोतवाली गाजीपुर (मुख्तार अंसारी गैंग करीबी)
आदेश के क्रम में मोहम्मद सालीम के निलंबित शस्त्र को थाने में दाखिल कराने की प्रक्रिया जारी है। नूरुद्दीन आरिफ और मसूद आलम के निलंबित शस्त्रों को थाना स्थानीय के मालखाने में नियम के मुताबिक दाखिल करा लिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :