गोण्डा : सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दिखाया आइना , सपा नेता सूरज सिंह गांव- गांव पहुंचकर कर रहे लोगों की मदद

गाँव वालों के डिमांड पर सूरज सिंह ने पहुंचाई नाव

गोण्डा में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे ग्रामीणों को जब शासन और प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली तब सपा नेता सूरज सिंह ने अपनी तरफ से ग्रामीणों की मदद कर प्रशासन को आईना दिखाया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गांव- गांव पहुंचकर लोगों की मदद कर रहे हैं सपा नेता सूरज सिंह।

सदर विधान सभा के झंझरी ब्लॉक के गाँव दसियापुर में मथुरा सदानन्द के निवासियों ने समाजवादी पार्टी के युवा नेता और पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह से अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम सबकी खेती चौपट हो रही है |  हमारा खेत नदी उस पार है, नदी में पानी ज्यादा है, उस पार जाने की व्यवस्था नहीं है | हमारी खेती ढंग से नहीं हो पा रही है।

यदि एक नाव मिल जाये तो लोगों का उस पार जाना आसान हो जाये और खेती भी ठीक से हो जाये। शुक्रवार को सूरज सिंह ने एक बड़ी नाव गाँव वालों को भेंटकर लोगों से कहा कि जिस तरह मंत्री पंडित सिंह जी आपकी सेवा में 24 घंटे उपलब्ध थे | उसी प्रकार मैं भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर आपकी सेवा करता रहूँगा।

स्थानीय निवासी शिवराज ने अपनी समाजवादी पेंशन बंद होने का दुखड़ा रोया तब सूरज सिंह ने कहा कि दोबारा अखिलेश सरकार बनने पर पेंशन प्रति माह 1500 मिलेगी। गांव के लल्लू बीडीसी, गयाप्रसाद, निर्मला, बिसमता, गीता, सीताराम, बाबूराम, कालिका, रामेन्द्र, आदि ने नाव आने पर खुशी जाहिर की।

ग्राम वासियों ने कहा कि मंत्री पंडित सिंह की झलक सूरज सिंह में दिखती है। सूरज सिंह ने एक शानदार समाजवादी नाव की व्यवस्था कर गाँववालों के सुपुर्द किया।

रिपोर्ट- शिवा नन्द मिश्रा

Related Articles

Back to top button