महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजधाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी.

देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजधाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश कि हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।”

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे भारत को महात्मा गांधी के सपनों का देश बनाने का संकल्प लेने को कहा. उन्‍होंने कहा, गांधी जयंती सभी भारतीयों के लिए विशेष दिन है. यह अवसर पर हम सभी के लिए गांधी जी के संघर्ष और बलिदान को याद करने का मौका है. यह अवसर हमें हमारे देश कि समृद्धि और विकास के लिए काम करने की प्रेरणा देता है.

आज गांधी समाधि स्थल राजघाट पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है. हर साल की तरह इस बार भी सर्व-धर्म प्रार्थना कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे. वो बापू को श्रद्धांजलि देंगे और बापू के प्रिय भजन गाएंगे. कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे से राजघाट पर शुरू हो गया है.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे भारत को महात्मा गांधी के सपनों का देश बनाने का संकल्प लेने को कहा. वहीं,गांधी जयंती के अवसर पर पीएम मोदी जल शक्ति मंत्रालय के प्रमुख जल जीवन मिशन को समर्पित एक ऐप लॉन्च करेंगे.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर नमन किया। पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने विजय घाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’’

Related Articles

Back to top button