IPL 2021: आज आमने सामने होगी पंजाब और कोलकाता की टीम, यहाँ देखिए पिच रिपोर्ट

शुक्रवार को आईपीएल 2021(IPL 2021) का 45वां मैच पंजाब और कोलकाता के बीच होगा. मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. पंजाब की टीम 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. दूसरी तरफ केकेआर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वैसे तो प्लेऑफ में आगे बढ़ने के लिए दोनों टीमों के लिए ये जीत जरूरी है.

पिच की बात करें तो गेंदबाजों को यहां मुश्किलें आ सकती है. बल्लेबाजी के लिए इस पिच को बेहतर माना जाता है. जो टीम टॉस जीतेगी, वो अगर पहले गेंदबाजी करे तो ये बेहतर निर्णय हो सकता है. इस पिच पर चेज करना आसान होगा.

टीम की शुरुआत अच्छी होती है. लेकिन मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन खराब रहा है. और टीम को इसमें सुधार की जरूरत है. टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक अब तक इस सीजन में सबसे सफल रहे हैं, बाकी कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सका.

वहीं, टीम के लिए एक और बड़ा झटका है क्रिस गेल का आईपीएल से हटना. हालांकि, इस सीजन उनका फॉर्म खराब रहा. बता दें कि गेल ने गुरुवार को आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया. वो बायो-बबल से निकलकर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले कुछ दिन आराम करना चाहते हैं.

 

Related Articles

Back to top button