अमेठी : मनीष गुप्ता के हत्यारों को फांसी दो- सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नेता जयसिंह प्रताप यादव
मनीष गुप्ता की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस और उसके सुरक्षा के दावे एक बार फिर कटघरे में आ गए है।
अमेठी : मनीष गुप्ता की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस और उसके सुरक्षा के दावे एक बार फिर कटघरे में आ गए है। क्या कोई पुलिस इस तरह से चेकिंग करती है कि सामने वाले कि जान ही लेले आ। इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त ह। जिसको लेकर आज अमेठी में समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नेता जयसिंह प्रताप यादव ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मनीष गुप्ता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है।
आपको बता दें कल मनीष गुप्ता के परिजनों से मिलने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर स्थित उनके आवास पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की की ओर से बीस लाख रुपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा की। सपा प्रमुख ने परिजनों से मुलाकात करने के बाद मीडिया को भी संबोधित कर सूबे की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने के लिए भी कहा।
पुलिस का आम जनमानस के लिए ऐसा व्यवहार बहुत ही शर्मनाक है। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है अगर वो ही जनता की जान लेने लगे तो अपराधियों और पुलिस में क्या अंतर रह जायेगा।
गोरखपुर का ये कांड पुलिस प्रशासन के लिए एक काला दाग जैसे है जो कि अब कभी नहीं धूल सकता। वो भी तब जब कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :