फिरोजाबाद : अधिवक्ताओं ने किया अनिश्चितकालीन बहिष्कार को अनवरत जारी रखने का ऐलान, 03 सितम्बर से लगातार जारी

उप-जिलाधिकारी शिकोहाबाद द्वारा अनेकों प्रकार की अनिमियताओं से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने न्यायालयों का बहिष्कार कर दिया था

जनपद के अधिवक्ताओं का आरोप है कि रेवेन्यू वार के पदाधिकारियों ने वादकारियों व अधिवक्ताओं के हितों को दरकिनार करते हुये बिना अधिवक्ताओं से राय-मशवरा किये बिना मीटिंग किये न्यायिक कार्य सुचारु करने का प्रस्ताव दे दिया। जैसे ही प्रस्ताव की खबर अधिवक्ताओं को लगी अधिवक्ताओं ने पदेन अध्यक्ष व महासचिव को छोड़कर अशोक कुमार यादव पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक की।

जिसका संचालन वेदप्रकाश यादव अध्यक्ष मुंसिफी वापस लाओं संघर्ष समिति ने किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारा संघर्ष वादकारियों के हित में 03 सितम्बर से लगातार चला आ रहा है। इस दौराने संघर्ष अधिवक्ताओं का आर्थिक नुकसान हुआ और हमारी एक भी माँगों को नहीं माना गया। उप-जिलाधिकारी न्यायालय में आज तक नये वादों को दर्ज नहीं किया गया।

देवेंद्र पाल सिंह उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद

साथ ही न कोई मेडबन्दी व दुरूस्ती वाद की फाईलों में रिपोर्ट ही दाखिल हुई। इसके साथ ही न पीडी बन चुकी फाईलों में कुराजात दाखिल करने हेतु लेखपाल को सम्मन तक जारी नही किये गये। आज गुरुवार को बैठक के उपरान्त अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर आज तहसील परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया व अनिश्चित कालीन बहिष्कार को अनवरत जारी रखने का ऐलान किया।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जितने भी लंबित मामले हैं उनका निस्तारण किया जा रहा है। इसके अलावा जो भी नये मामले आ रहे हैं उनका शीघ्र निस्तारण किया जाता है। जो भी मुकदमों में देरी आ रही है वह अधिवक्ताओं की वजह से आ रही है। जो भी आरोप लगा रहे हैं वह निराधार गलत है। इस अवसर पर अशोक कुमार यादव , श्यामबाबू यादव , ब्रजेश चन्द्र यादव , वेदप्रकाश यादव , राजेन्द्र प्रसाद शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

 

वेदप्रकाश यादव एड

रिपोर्टर : ब्रजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button