बरेली : ड्राइवर निकला लूट का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया घटना का खुलासा

2 दिन पहले अपने साथी राशिद के साथ आकर मौहल्ले में रेकी की, गली में लगे कैमरों व भौगोलिक स्थिति के बारे में जाना

पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बारादरी क्षेत्र में 16 सितंबर की रात हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट के मामले में सर्राफ सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना में शामिल एक बदमाश अभी फरार है | पुलिस ने पकडे गए बदमाशों की निशानदेही पर लुटा हुआ माल और 10 हजार रूपए नकद बरामद करने के साथ आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किये है |

घेराबंदी करके मौके से गिरफ्तार

आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि बारादरी क्षेत्र में रेलवे ग्राउंड के पास कुछ लोग बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है | पुलिस ने घेराबंदी करके तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया साथ ही एक लूट के माल खरीदने के आरोप में एक सर्राफ को भी हिरासत में लिया है | पुलिस ने बदमाशों के पास अवैध तमंचों के साथ कई जिन्दा कारतूस बरामद किये है |

ड्राइवर बनकर की थी नौकरी

मुख्य अभियुक्त इशस्त उर्फ बब्लू ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले वादी राशिद खान के पिता शराफत उर्फ पप्पू की वैगनआर पर ड्राईवरी की नौकरी की थी । इस दौरान वह करीब 3 माह तक राशिद के यहां डाईवर रहा | ड्राइवरी के दौरान बब्लू ने वादी राशिद की पारिवारिक स्थिति और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, सीसीटीवी कैमरों की पूरी जानकारी कर ली थी । बब्लू ने अपने पड़ोसी साथी राशिद, शेर अली व अजय यादव के साथ मिलकर योजना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था ।

मौहल्ले में की रेकी

वही घटना के 2 दिन पहले उसने अपने साथी राशिद के साथ आकर मौहल्ले में रेकी की और उसे गली में लगे कैमरों व भौगोलिक स्थिति के बारे में बताया था। ड्राइवर बब्लू ने अपने साथियों को वादी मुकदमा के घर में काफी नगदी मिलने की संभावना बतायी थी। लूट के बाद घटना से लूटा गया जेवर अपराधियों द्वारा अपने एक परिचित साजिद नि० फरीदपुर के माध्यम से फरीदपुर के ज्वैलर्स शिवशंकर गुप्ता को बेचा गया था।

रविंद्र कुमार, एसपी सिटी, बरेली

रिपोर्टर : फजलुर रहमान

Related Articles

Back to top button