बदायूँ: वन विभाग की टीम पर हमला
प्रतिबंधित आम के बाग काटे जाने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने ट्रेक्टर से हमला बोल दिया।
प्रतिबंधित आम के बाग काटे जाने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने ट्रेक्टर से हमला बोल दिया और कार के कुचलने का प्रयास किया। जान बचा कर भागी टीम को माफियाओं ने काफी दूर तक दौड़ाया।
मामला सहसवान रेंज के गहलोल का है। वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग हरे आम के बाग को काट रहे हैं। विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और प्रतिबंधित लकड़ी से भरी ट्राली को साथ ले जाने लगी। तभी माफियाओं ने ट्रेक्टर से हमला बोल दिया और काफी दूर तक वन विभाग कि टीम को दौड़ाया। टीम ने यूपी 112 को सूचना दी लेकिन तब तक माफिया फरार हो गए।
इस बारे में जिला वन अधिकारी अशोक कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ही टीम को सूचना मिलने पर भेजा था। टीम के सदस्यों के मुकाबले माफियाओं की संख्या ज्यादा थी।
टीम ने यूपी 112 को सूचना देकर बुला लिया था मगर माफिया तब तक वहाँ से फरार हो गए । माफियाओं के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया जा रहा है जिसके बाद उनको पकड़ कर उन पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर : सुनील मिश्रा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :