जौनपुर : पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा जनपद में बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ चलाए जा रहे अभियान, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
घायल बदमाश को बेहतर उपचार के लिये वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा जनपद में बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ चलाए जा रहे अभियान के तहत लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि एक सिपाही जख्मी हो गया दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश को बेहतर उपचार के लिये वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के बाकी गांव निवासी आदर्श श्रीवास्तव पुत्र अनिल श्रीवास्तव कई मामलों में वांछित था थानाध्यक्ष लाइन बाजार के अनुसार 1 दिन पहले उसने यूपी सिंह कॉलोनी में एक महिला की सोने की चेन छीन लिया था। मंगलवार की रात गश्त पर निकली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की वारदात को अंजाम देने का आशीष बाइक से अपने घर जा रहा है |
सूचना मिलते ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए निकली लेकिन सीहीपुर में आशीष पुलिस को देखकर फायरिंग कर दिया जिससे गोली कांस्टेबल के बाह को छूते हुए निकल गई वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो आदर्श श्रीवास्तव के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा इसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बदमाश की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी बदमाश लूट सहित अन्य कई मामलों में अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के पास से असलहा और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा बीती रात एक अभियान चलाया गया इसी क्रम में लाइन बाजार थाने को सूचना मिली कि एक बदमाश अपने घर की तरफ निकल रहा है इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग किया है, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश के पास से एक लूटी हुई चेन अवैध तमंचा व एक बाइक बरामद हुई है। बदमाश अंतरराज्यीय है।जनपद में विभिन्न स्थानों पर उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। उसे इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है ।अन्य जगहों से उसके अपराधिक इतिहास के बारे में जांच की जा रही है आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – विश्व पप्रकाश श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :