कानपुर : गुजरात से कानपुर नगर पहुंची मेट्रो की पहली खेप, जल्द पूरा होगा सपना कानपुर नगर वासियों का

कानपुर स्थित मेट्रो यार्ड पहुंचे कानपुर नगर के लोगों का मेट्रो में सफर का सपना जल्द ही होगा पूरा नवंबर अंत तक

कानपुर में मेट्रो की तैयारी करते हुए असेंबलिंग के साथ शुरू हुई मेट्रो कोच की टेस्टिंग।निर्धारित तिथि से 2 दिन पहले ट्रेलर पर सवार तीन कोच मेट्रो डिपो पहुंचे।

मेट्रो सिटी कानपुर में मेट्रो के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं 15 नवंबर तक होने वाले ट्रायल के लिए ट्रेलर पर सवार होकर 3 कोच मेट्रो डिपो पहुंच गए हैं। निर्धारित तिथि 2 दिन पहले आए इन कोचों को असेंबलिंग में रखने से पहले इसकी सूचना पाकर यूपी मेट्रो रेल के एमडी कुमार केशव डिपो पहुचे और पूजन कर भारी-भरकम टोइंग मशीन से उतरवाने का काम शुरू हुआ।

इस दौरान मेट्रो एमडी ने बताया कि 6 हफ्ते के बाद इस ट्रेन को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे को ट्रायल पर दी जाएगी। वही देश के 7 मेट्रो सिटी की तुलना में सबसे अच्छी मेट्रो शहर की होगी। जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और स्टेशन में इजी टू यूज के तहत काम किया गया है।

एक हफ्ते पहले गुजरात से चले मेट्रो के कोच कानपुर नगर कल प्रातः 4:00 बजे कानपुर स्थित मेट्रो यार्ड पहुंचे कानपुर नगर के लोगों का मेट्रो में सफर का सपना जल्द ही होगा पूरा  |

नवंबर अंत तक ट्रायल पूरा कर नए वर्ष में मेट्रो सफर का सपना हो जाएगा पूरा  मेट्रो के पूजन का कार्य संपन्न पूजन के उपरांत ट्रैक पर उतारी जाएगी मेट्रो के कोच |

 

रिपोर्ट – नीरज तिवारी

Related Articles

Back to top button