World Heart Day : सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने तम्बाकू और अन्य प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की
हृदय रोगों, उनकी रोकथाम में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए, विश्व हृदय दिवस प्रतिवर्ष 29 सितंबर को मनाया जाता है।
कब होता वर्ल्ड हार्ट डे
हृदय रोगों, उनकी रोकथाम में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए, विश्व हृदय दिवस प्रतिवर्ष 29 सितंबर को मनाया और मनाया जाता है।
वर्ल्ड हार्ट डे का इतिहास
विश्व हृदय दिवस की स्थापनासबसे पहले 1999 में वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (WHF) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से की थी | एक वार्षिक आयोजन का विचार 1997-2011 तक WHF के अध्यक्ष एंटोनी बेयस डी लूना द्वारा कल्पना की गई थी | मूल रूप से विश्व हृदय दिवस सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता था, जिसका पहला उत्सव 24 सितंबर, 2000 को हुआ था.
वर्ल्ड हार्ट डे का महत्व
वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, “विश्व हृदय दिवस दुनिया भर के लोगों को जागरूक करता है कि हृदय रोग और स्ट्रोक सहित सीवीडी, दुनिया में हर साल 18.6 मिलियन लोगों की मृत्यु का मुख्य कारण है, और उन कार्यों को बढ़ावा देता है जो व्यक्ति इसे रोकने के लिए कर सकते हैं |इसका उद्देश्य लोगों को शिक्षित करना है कि तंबाकू के उपयोग, अस्वास्थ्यकर आहार और शारीरिक निष्क्रियता जैसे जोखिम वाले कारकों को नियंत्रित करके हृदय रोग और स्ट्रोक से कम से कम 80% समय से पहले होने वाली मौतों से बचा जा सकता है |
विश्व हृदय दिवस और स्मोक फ्री दिवस के उपलक्ष्य में देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने तम्बाकू और अन्य प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील किया है।
29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है | स्वाभाविक है कि आज हृदय के रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और उससे लोगों का जीवन समाप्त हो रहा है |विशेषकर के स्वास्थ्य के लिए जो नशा है |ये एक स्वयं में आपदा है बीमारी है और विशेषकर तंबाकू जो जीवन को बर्बाद करता है|
आज जो सर्वे हुआ है 37% लोग तंबाकू के कारण या तो मर रहे है या तो असाध्य बीमारियों से ग्रसित हो रहे है |इसके लिए आवश्यक है कि अपने दिनचर्या को ठीक किया जाए स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए विशेषकर के नशा तंबाकू से दूर रहा जाए |तंबाकू पर स्वयं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने भी इस पर अपनी दृष्टि डाली है| जहां उन्होंने इस सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया वही तंबाकू पर एक आंतरिक टेस्ट लगा करके इसको कठिन किया |
जिससे लोगों को उपलब्ध कम हो लेकिन फिर भी आज लोग इससे दूर नहीं हो पा रहे है ,इसलिए मैं विशेषकर के जन प्रतिनिधि होने के कारण विशेषकर के अपने देवरिया और यहाँ की जनता से निवेदन करता हूँ कि आप सब अपने जीवन को स्वस्थ्य रखने के लिए हृदय रोग से बचने के लिए तंबाकू से दूर रहे और विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इसका संकल्प ले और दूसरे को इसके लिए प्रेरित भी करें जिससे हमारे देश की पीढ़ी भी स्वस्थ्य रहें श्रेष्ठ बने और भारत एक स्वस्थ्य राष्ट्र बनने की तरफ आगे बढ़े |
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :