महंत नरेंद्र गिरि मामले में आरोपियों को लेकर नैनी जेल से रवाना हुई CBI,
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम मंगलवार को नैनी सेंट्रल जेल पहुंची थी.
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में जांच कर रही सीबीआई (CBI) की टीम मंगलवार को नैनी सेंट्रल जेल पहुंची थी. इसके तुरंत बाद सीबीआई की टीम आरोपी आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी को अपने साथ लेकर पूछताछ करने के लिए नैनी सेंट्रल जेल से रवाना हो गई है. अब सीबीआई टीम आरोपी आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी से मामले में पूछताछ करेगी. सीबीआई को CJM कोर्ट से मंगलवार सुबह 9 बजे से 4 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रिमांड मिली है.
बता दें कि सोमवार को मठ में रहने वाले सेवादारों, कर्मचारियों और साधु-संतों के बयान सीबीआई ने दर्ज कर लिया हैं. सोमवार को रात करीब 8.00 बजे तक सीबीआई की टीम मठ के अंदर रही. सीबीआई महंत मौत मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. इसी क्रम में महंत के निजी कमरे समेत मठ के तीन कमरों को सीबीआई ने सील कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, महंत के निजी कमरे से कुछ दस्तावेज और कई वस्तुओं को सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है. आज सीबीआई की टीम नरेंद्र गिरी के शिष्य रहे आनंद गिरी, मंदिर के पुजारी रहे आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को अपनी कस्टडी में लेने के बाद महंत मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए तीनों से पूछताछ करने वाली है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :