बिहार पंचायत चुनाव: विकास की राहें देख रहा नवतन पंचायत में सरपंच पद के लिए कड़ी टक्कर, कल होना है मतदान

गोपालगंज जिले के विजयीपुर प्रखण्ड में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है।प्रखण्ड में 29 सितंबर को मतदान होना होना है जिसको लेकर उम्मीदवार डोर टू डोर कैपेंनिंग कर रहै हैं।

गोपालगंज जिले के विजयीपुर प्रखण्ड में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है।प्रखण्ड में 29 सितंबर को मतदान होना होना है जिसको लेकर उम्मीदवार डोर टू डोर कैपेंनिंग कर रहै हैं। वहीं विजयीपुर के नवतन पंचायत में सरपंच पद को लेकर काफी हलचल है। पंचायत में आधे दर्जन से ऊपर उम्मीदवर मैदान में हैं..जिनमें संतोष द्विवेदी ,सुरेश चौधरी, धनेश यादव, अहमद अंसारी, रमेश द्विवेदी, संजय द्विवेदी, कमलेश तिवारी, बाशिस्ट गुप्ता, राजबीर यादव, राजेन्द्र सिंह, दयाशंकर तिवारी शामिल हैं।

ब्राह्मण बाहुल्य इस क्षेत्र में ब्राह्मण उम्मीदवारों की भरमार है। अब देखना दिलचस्प होगा की मतादाता किसे अपना सरपंच चुनते हैं। पंचायतवासियों की माने तो संतोष द्विवेदी को मजबूत उम्मीदवार को माना जा रहा है , हालांकि उन्हें कड़ी टक्कर सामना करना पड़ेगा।

वहीं इस पंचायत के विकास की बात करें तो पंचायत आज भी विकास की राहें देख रहा है। किसी गांव में ना सही सड़क है ना सही जल निकासी की व्यवस्था है। इस पंचायत की सबसे बड़ी समस्या सड़क है। किसी गांव में सड़क खराब है तो कहीं सड़क है ही नहीं..नवतन में विजयीपुर भटनी संपर्क मार्ग की दशा दशकों से खराब है तो घनवती में संपर्क मार्ग है ही नहीं लोगों को पगडंडिया के सहारे आना जाना पड़ता है।

आपको बता दें कि विजयीपुर प्रखण्ड के कुल 13 पंचायतों में 29 सितंबर को मतदान होंगे। इसमें अहियापुर, बेलवा, भरपुरवा, चौमुखा, घाट बन्धौरा, जगदीशपुर, खिरीडीह, कुटिया, मंझवालिया, मुशहरी, नौतन, पगरा और सरूपाई पंचायत शामिल हैं। बिहार पंचायत चुनाव में रिजल्ट के लिए इस बार ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। हर फेज की वोटिंग के एक दिन बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। यानी वोटिंग के करीब 48 घंटे के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा किसने बाजी मारी है।

पहली बार है जब बिहार पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, 6 पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच के पदों पर बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराया जाएगा। 4 पद जिनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए ईवीएम से मतदान कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button