मथुरा : NH 2 हाइवे नयति मेडिसिटी के बाहर की सर्विसलेन की दुर्दशा कें सम्बंध मे सांसद महोदया को सौंपा ज्ञापन

बिन बारिश के जलभराव की वजह से दिखते ही नही जिसमे आएदिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर चुटैल हो रहे है व प्रतिदिन लोड ऑटो आदि पलट रहे है, लेकिन NHAI और नगरनिगम व स्थानीय पार्षद मूकदर्शक बने बैठे है।

अनीता चावला एडवोकेट द्वारा NH 2 हाइवे नयति मेडिसिटी के बाहर की सर्विसलेन की दुर्दशा कें सम्बंध मे सभी जगह से हताश होकर सांसद महोदया को ज्ञापन दिया।

मथुरा के नगर निगम के वार्ड नंबर 24 यानि नियति मेडिसिटी के बाहर NH2 की सर्विसलेन की सम्सया से काफी समय से जूझ रहे वहाँ के निवासियो का हाल पिछ्ले कुछ माह से छिपा नही है , न तो नगरनिगम का वहाँ कोई नाला है, जिससे पानी का निकास हो सके और सर्विस लेन हाइवे, जिसमे गहरे गड्डे बने हुए है जो बिन बारिश के जलभराव की वजह से दिखते ही नही जिसमे आएदिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर चुटैल हो रहे है व प्रतिदिन लोड ऑटो आदि पलट रहे है, लेकिन NHAI और नगरनिगम व स्थानीय पार्षद मूकदर्शक बने बैठे है।

अनीता चावला एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 18-09-2021को  12 बजे का समय श्रीमान मेयर जी से उक्त समस्याओ  को लेकर लिया लेकिन 12 बजे वहाँ मेरे नेतृत्व मे स्थानीय निवासीगण के पहुंचने पर कोई एक भी अधिकारी अपनी सीट पर नही मिले।केवल स्टेनो को हम अपना ज्ञापन देकर आये लेकिन अब तक कोई स्थाई समाधान नही हुआ।

गीता नाथानी अध्यक्षा ने कहा कि मथुरा की ऐसी स्थिति को देखकर हमारे ब्रज कहे जाने वाले मथुरा की छवि धूमिल हो रही है।
नगरनिगम से कोई कार्यवाही न होने पर दिनांक 23 सितम्बर को माननीय डी 0 एम0 साहब को  भी स्थानीय निवासियो को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कही से भी कोई स्थाई समाधान नही निकल पा रहा है।

करीब  2 माह पूर्व नगरनिगम द्वारा सीवर लाइन के नाम पर पक्की सड़क खोदकर गड्डे कर दिये गए जोकि पाईप डालने के बाद केवल कच्ची मिट्टी डालकर बन्द कर दिये, जिसके कारण सड़क  मे गहरे गड्डे है, जो पानी की वज़ह से दिखते नही और प्रतिदिन जाने कितने दोपहिया वाहन चालक उन गड्डे मे गिर जाते है व आएदिन चोट लगती है। पार्षद मूकदर्शक बने है। NHAI और नगरनिगम कोई इस समस्या की ओर ध्यान नही दे रहा है। मूलभूत तीन समस्याओं की माँग कर रहे है हाइवे की समस्या के बारे मे बताते हुए सांसद महोदय से निवेदन किया कि  एक बार स्वयं उक्त स्थान का निरिक्षण करे एवं समस्या के निदान हेतु अविलम्ब सम्बन्धित विभाग को आदेशित करें, ताकि मथुरा की स्वच्छ छवि बने।

माननीय सांसद महोदया द्वारा तत्काल बैठक की जाएगी व उक्त समस्या  को तुरंत समाधान किया जाएगा, आश्वासन दिया।

मथुरा की हाइवे की दुर्दशा के सम्बंध ज्ञापन देने वालो मे गीता नाथानी अध्यक्षा, सहसचिव ज्योति भाटिया सिन्धी वेलफेयर फाऊंडेशन मथुरा व रजनी चावला आदि 4 लोगो का प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहा।

रिपोर्टर : अमित शर्मा

Related Articles

Back to top button