बेटी अदिति को 12वीं मिले 98% नंबर, तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फोटो शेयर कर कही ये बात

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने 12वीं में 98% अंक प्राप्त किए हैं। जिसकी जानकारी खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी बेटी अदिति को ISC XII में 98% स्कोर करने के लिए बधाई। हमें उन सभी छात्रों पर गर्व है जिन्होंने बहुत मेहनत की है। वे हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाने जा रहे हैं।

आपको बता दें, सीआईएससीआई यानि कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश ने आईसीएसई और आईसीएस की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार शाम तक घोषित कर दिये हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स cisce।org, results।cisce।org पर उपलब्ध है। बोर्ड परीक्षा के अंक और पास सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर 48 घंटे बाद मिल जाएंगे। वहीं CISCE इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा, जिसका मतलब ये हैं कि इस साल टॉपर्स का ऐलान नहीं किया जाएगा।

इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99।33% और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96।84% छात्र सफल हुए हैं। पिछले साल 10वीं कक्षा में 98।54% और 12वीं कक्षा में 96।52% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। इस बार रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है।

Related Articles

Back to top button