कौशाम्बी : जमीनी विवाद में दबंग ने छत पर चढ़ कर चलाए ईंट पत्थर और गोली, महिला को लगी गोली पति और ससुर भी हुए घायल
बीच बचाव को पहुंचे महिला के पति और ससुर भी हुए घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है
कौशाम्बी जिले में सैनी थाना क्षेत्र के सरैया गांव में जमीनी विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने घर पर चढ़ कर ईंट पत्थर और तमंचे से कई राऊँड फायर भी किया। जिसकी चपेट में आने से एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।बीच बचाव को पहुंचे महिला के पति और ससुर भी हुए घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।
सैनी थाना क्षेत्र के सरैया गांव में परिषदीय विद्यालय के सामने दीप सिंह नाम का ब्यक्ति जमीन की मेंड बनवा रहा था। जिसकी शिकायत लोगों ने राजस्व अधिकारियों को दिया तो मौके पर राजस्व टीम पुलिस बल के साथ पहुंची।वहां फर मौजूद प्रदीप के लड़के ने स्कूल के गेट के सामने की जमीन छोड़ने की बात कही तो दीपसिंह और उसके साथी आग बबूला हो गए।और प्रदीप के बेटे को धमकाते हुए गालीगलौज देकर भगा दिया।
बतादें की जब शाम को दीप सिंह का पिता प्रदीप त्रिपाठी अपने घर पहुंचा तो उसको जानकारी हुई तब प्रदीप आरोपी के घर जा कर उलाहना देने लगा।उलाहना देने के बाद जब प्रदीप अपने घर वापस आकर नहाने जा रहा था तभी दबंग विपक्षी ने हमला बोल दिया पहले तो दबंगों ने ईंट पत्थर चलाया बाद में अवैध तमंचे से फायरिंग करना सुरु कर दिया। जिसकी चपेट में आने से अनीता त्रिपाठी गंभीर रुप से घायल हो गईं।बीच बचाव को पहुंचे पति प्रदीप त्रिपाठी और ससुर कृपा दत्त त्रिपाठी को भी चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है।जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर लहरी ने कहा की महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :