लखनऊ: सपा प्रवक्ता एवं MLC सुनील सिंह साजन को हुआ कोरोना
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसे देखते हुए यूपी में फिर से 3 दिन का लॉकडाउन किया गया है। लखनऊ में कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड भी टूट रहा है। शुक्रवार को 140 मरीज मिले। वहीं, 24 पुराने मरीज भी जोड़े गए हैं। शुक्रवार को पहली बार सर्वाधिक 140 मरीज मिले। जिसके बाद राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 1912 हो गई। वहीं यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 32362 तक पहुंच गई है।
खबर है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं एमएलसी सुनील सिंह साजन को कोरोना हुआ है। सपा एमएलसी सुनीलसिंह साजन को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सपा एमएलसी का दो दिन पहले सिविल अस्पताल की टीम ने सैंपल लिया था। वहीं अभी कई रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें, विकास दुबे की मौत पर सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा था कि यदि विकास दुबे ना ढेर होता तो योगी सरकार ढेर हो जाती।
कोरोना मरीजों की बात करें तो गुरुवार को 740 मरीजों का इलाज चल रहा था। वहीं, शुक्रवार को 140 मरीज आने से अफरातफरी मच गई। लोहिया अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, साढ़ामऊ अस्पताल, पीजीआइ में आइसोलेशन के 95 फीसद बेड फुल हो गए। लोहिया संस्थान में दो-तीन बेड खुद के स्टाफ के लिए आरक्षित कर दिए हैं। ऐसे में एंबुलेंस में गए मरीजों को वापस आना पड़ा। ऐसे ही लोकबंधु अस्पताल में भी भेजे गए कई मरीजों को वापस लाना पड़ा। इन मरीजों को सरोजनीनगर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, कोरोना के इलाज के लिए बेडों की कमी नहीं है। लोहिया समेत कुछ अस्पतालों में अधिकतर बेड फुल थे, ऐसे में शुक्रवार को दूसरे अस्पतालों में मरीज भेजे गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :