आजमगढ़ : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा फल में धांधली का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों के भविष्य के साथ लापरवाही की गई है। दिए गए परीक्षाफल में ज्यादातर छात्रों के अंक पत्र में इनकंप्लीट लिख दिया गया है
आजमगढ़:- पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों के परीक्षाफल में धांधली का आरोप लगाते हुए डीएवीपीजी कॉलेज आजमगढ़ के छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण यादव सुल्तान के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा।
पत्रकारों से हुई बातचीत में छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण यादव सुल्तान ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय का परीक्षा फल जो वर्ष 2021 में आया है। उसमें बड़े पैमाने में छात्रों के भविष्य के साथ लापरवाही की गई है। दिए गए परीक्षाफल में ज्यादातर छात्रों के अंक पत्र में इनकंप्लीट लिख दिया गया है।
जबकि छात्रों के विषयों की विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार दिया था। काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बीएड व अन्य उच्चतर शिक्षा के लिए आवेदन किए थे। पर विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षाफल में अधूरापन होने के कारण व काउंसलिंग कराने में असमर्थ है। और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। या मानसिक रूप से परेशान है। हम सभी मांग करते हैं। कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय जांच कराकर विश्वविद्यालय प्रशासन को तत्काल इसमें सुधार कर पुनः परीक्षा फल जारी करने का आदेश दिया जाए। ताकि हम छात्रों के साथ न्याय मिल सके।
रिपोर्ट : अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :