झाँसी में कोरोना का कहर जारी, 24 घण्टे में 62 नए मामले आए सामने
झांसी में कोरोना का कहर जारी, 24 घण्टे में 62 नए मामले आए सामने
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का प्रकोप झाँसी में लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों में ही लगभग 150 से अधिक मामले सामने आए हैं। देखा जाए तो प्रशासन की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील जनता ने लगभग अनदेखी कर दी है। यही कारण है कि संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में जनपद झांसी के अंदर 62 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं । इस प्रकार जिले में अभी तक फुल 504 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 33 लोगों की मौत हो चुकी है ।
148 लोग अभी तक ठीक हो कर घर भी जा चुके हैं। वर्तमान में झाँसी के मेडिकल कॉलेज व अन्य स्थानों पर बनाए गए आइसोलेशन वार्डों में 323 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी स्वयं पूरी कमान संभाले हुए हैं । लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर चलने की अपील की जा रही है । लेकिन जनता मानने को तैयार नहीं है ।
यही कारण है कि हॉटस्पॉट एरियों में पूरी तरह सख्ती बरती जा रही है ताकि संक्रमण को रोका जा सके । बीती रात 10:00 बजे से उत्तर प्रदेश के साथ झाँसी में भी लगाए गए लॉकडाउन में पुलिस ने सख्ती दिखाई और सड़कों पर पैदल मार्च शुरू कर दिया है ।
लगातार चेकिंग की जा रही है । लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। ताकि संक्रमण को रोकने की एक सकारात्मक कवायद लगातार जारी रखी जा सके।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :