बागपत: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर आयोजित गरीब कल्याण मेला

यूपी के बागपत में आजादी के अमृत महोत्सव व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान गरीब कल्याण मेले का आयोजन जिला भर में हुआ।

यूपी के बागपत में आजादी के अमृत महोत्सव व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान गरीब कल्याण मेले का आयोजन जिला भर में हुआ। जिले के सभी छह ब्लाक में आयोजित किये गये कार्यक्रम में लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया।

गरीब कल्याण मेला खेकडा ब्लाक खंड पर आयोजित हुआ, जिसमें पहुंचे सांसद डाॅ सत्यपाल सिंह व ब्लाक प्रमुख ने मेले का उद्धाटन किया। जबकि बडौत में विधायक केपी मलिक, बागपत में कृषि उपनिर्देशक प्रशांत कुमार व जिला गन्ना अधिकारी ने कार्यक्रम का आयोजन किया I पिलाना ब्लाक में विधायक योगेश धामा ने मेले का शुभारंभ किया। इस मेले के अंतर्गत सभी ब्लाक पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीके लगाने के साथ-साथ, राशन कार्ड संबंधित सभी समस्याओं का निदान कराया गया।

जिले भर में आयोजित मेले में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, दिव्यांग विभाग, समाजकल्याण विभाग, पशुपालन विभाग गर्भवति माहिलाओं को जानकारी देने आदि सहित कई विभागों के स्टाल लगाये गये।

29 दिव्यंगजनों को उपकरण वितरण किये। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने विभागों द्वारा चिन्हित किये गये लाभारर्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

रिपोर्टर : अजय त्यागी

Related Articles

Back to top button