शिकोहाबाद: कोविड 19 की तैयारियां को लेकर जोइंट डायरेक्टर लखनऊ ने किया अस्पताल का निरीक्षण

नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में लखनऊ से आए जोइंट डायरेक्टर विकास सिंघल ने कोविड 19 की तैयारियां की जानकारी के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में निरीक्षण किया।

ड़ेंगू से जिला बेहाल मौतो के आंकड़े छुपाने में लगा प्रशासन भर्ती की जगह ओपीडी में मरीजों को डॉक्टर देखते है भर्ती का आंकड़ा कम करने और जिले में मरीज का दिखाने का जबरदस्त फार्मूला मौतो के आंकड़े से बीमारो का आंकड़ा छुपाने के प्रयास

शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय सौ सैया युक्ति बार्ड बेड फुल बरामदे में डाले गए बेड 150 बेड की व्यवस्था की गई है हॉस्पिटल में जगह नहीं है .

आज जोइंट डायरेक्टर विकास सिंघल और सीएमओ डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी ने सुबह दस बजे के करीब जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। जहां सबसे पहले कोविड 19 की तैयारियों को लेकर पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीज के अभिभावकों से दवा सहित इलाज की जानकारी ली। अभिभावकों ने इलाज व दवा में कहीं से कोताही की शिकायत नहीं की। उन्होंने वार्ड में मरीजों को देख रहे डॉक्टरों से भी इलाज व दवा की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने डाक्टर सहित स्टाफ से कहा कि आपदा की स्थिति में डॉक्टर व स्टाफ सहयोग की भावना से काम करें। बीमार बच्चों का बेहतर इलाज कर उन्हें बचाने का काम करें।
इसके लिए उन्होंने अस्पताल में डाक्टरों के बेहतर प्रयास की प्रशंसा की। कहा कि इसी तरह से बेहतर प्रयास करें और बीमार बच्चोंके अलावा मरीजों को बचाएं। सावधानियां का विशेष ध्यान रखें।

फ़िरोज़ाबाद जिले के सीएमओ डॉ दिनेश कुमार प्रेमी अभी तक जिले में मात्र 63 मौत बीमारी से मनाते है बैसे मौतो का आंकड़ा दो सौ को पार है ग्रामीण क्षेत्र में मौतो की गिनती नही सीएमओ का मानना है जिले की आवादी 30 लाख है इसमें आठ से दस मौत नेचुरल है लेकिन इन को भी आज कल बड़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है.

जिले में डेंगू के दस हजार जांच की गई जिसमें 38 सौ पॉजिटिव पाए गए जिनका इलाज हुआ अधिक मात्रा में ठीक हो गए कुछ की मौत हुई है जब उनसे पूछा ये सरकारी आंकड़े है सरकारी या हॉस्पिटल के या शहर के अखबारों में दो सौ से अधिक है इस पर सीएमओ का संतोष जनक जबाब नही उन्होंने अखबारों के आकड़ो को न तो नकार पाए वही उन्होंने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मौतो का आंकड़ा दिया

बाइट विकास सिंगल जौंइट डायरेक्टर लखनऊ

बाइट दिनेश कुमार प्रेमी सीएमओ

रिपोर्ट बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button