लखनऊ : कोरोना की चुनौतियों से निपटने को लेकर शाम 7:00 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

लखनऊ : शाम 7:00 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग. शाम 7:00 बजे से 8.00 बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

5 कालिदास मुख्यमंत्री आवास से होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, कप्तान, सीडीओ, सीएमओ, नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी, डीपीआरओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग. कोरोना की चुनौतियों से निपटने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग.
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे में आज की रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया है। करीब 55 घंटों की इस बंदी में रेल और हवाई यातायात के साथ शहरी क्षेत्रों में अनवरत चलने वाली इकाइयों को भी बंदी से छूट मिली है। हालांकि, बंदी में निगरानी के लिए शासन ने 75 सीनियर आईएएस को नोडल अफसर बनाकर जिलों में भेजा है।
शासन ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव को जिलों में जाने का निर्देश दिया है। इस फैसले के तहत UP के सभी जिलों में सीनियर IAS अफ़सर तैनात कर दिए गए हैं। अफसरों को शनिवार सुबह 9 बजे जिलों में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
वरिष्ठ आईएएस अफसर अगले तीन दिन जिलों में रहकर महत्वपूर्ण दायित्व निभाएगे। इस दौरान लॉकडाउन को पूरी तरस से लागू कराने के साथ ही टेस्टिंग को बढ़ाने, कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्था देखने, क्वारेंटाइन सेंटर की निगरानी समेत तमाम काम नोडल अफसरों को सौंपे गए हैं। आईएएस अफसरों के साथ पीसीएस अफसर भी लगाए गए हैं।
हालांकि, शासन ने साफ किया है कि लॉकडाउन की इस अवधि में सभी वृहद निर्माण कार्य यथा एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल एवं सड़कें, लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण, सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे। 

Related Articles

Back to top button