UP में 75 सीनियर IAS अफ़सर बने इन जिलों के लॉकडाउन नोडल अफ़सर

75 senior IAS officers UP में 75 सीनियर IAS अफ़सर बने लाकडाउन नोडल अफ़सर. अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव,सचिव को जिलों में जाने का निर्देश.

UP के सभी जिलों में तैनात हुए सीनियर IAS अफ़सर :-

75 senior IAS officers :-

लखनऊ से सभी IAS अफ़सर जिलों के लिए रवाना. कल 9 बजे तक रिपोर्ट करने का IAS अफ़सरो को हुक्म. 3 दिन जिलों में रहकर महत्वपूर्ण दायित्व निभाएगे IAS अफ़सर. UP के 75 जिलों में पहले से ही नोडल IAS और PCS अफ़सर ही तैनात.

हर जिलों में अब कल से 2 नोडल अफ़सरों की ड्यूटी. तीन दिन तक यह IAS रहेंगे ज़िलों में और देखेंगे कोरोना की व्यवस्था को. उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई को रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक राज्य में तालाबंदी की घोषणा की है. कोरोना रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने आदेश जारी किया. इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं है. रेलवे की सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. अस्पताल और अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी.

10 जुलाई, 2020 की रात्रि 10 बजे से 13 जुलाई, 2020 को प्रातः 05 बजे तक की प्रतिबन्ध अवधि में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे। इन कारखानों में सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबन्धों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में निरन्तर क्रियाशील रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर शेष सभी बन्द रहेंगे।

Related Articles

Back to top button