मथुरा : समाजवादी पार्टी में आपसी खींचतान, जिला अध्यक्ष ने पार्टी उपाध्यक्ष के लिए कहे अपशब्द
मथुरा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लोक मणिकांत जादौन द्वारा व उनके साथी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष को भेड़ चराने वाले गडरिया जैसे शब्दों से नवाज रहे हैं।
मथुरा समाजवादी पार्टी में एक बार फिर से आपसी खींचतान देखने को मिल रही है कुछ पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं मथुरा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लोक मणिकांत जादौन द्वारा व उनके साथी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष को भेड़ चराने वाले गडरिया जैसे शब्दों से नवाज रहे हैं। सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल होने के साथ ही जिले भर में समाजवादी पार्टी की फजीहत हो रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 400 प्लस के पर जाकर उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाने की बात कहते हैं वही उन्हीं की पार्टी के जिला अध्यक्ष लोक मणिकांत जादौन द्वारा अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का भरसक शोषण और अपमान किया जा रहा है 22 में 22 किलो का नारा देने वाले अखिलेश यादव के ही कार्यकर्ता उनकी ही पार्टी के अस्तित्व को मिट्टी में मिलाने पर आतुर हैं मथुरा में समाजवादी पार्टी सुनने पर है और ऐसी स्थिति में कार्यकर्ताओं में आपसी खींचतान और मतभेद साफ दिखाई देते हैं |
आज समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तुलसीराम धनगर ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष लोक मणिकांत जादौन द्वारा की गई दलित पिछड़ा विरोधी टिप्पणी से दुखी होकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इस विवादित टिप्पणी को लेकर धनगर पाल समाज के लोगों में भारी आक्रोश है पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसी तुच्छ मानसिकता वाले जिला अध्यक्ष को पद से मुक्त करें ताकि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 22 में सरकार बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बना सकें।
रिपोर्टर – श्रेया शर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :