कौशाम्बी : जमीनी विवाद में धारदार हथियार से वृद्ध पर हमला, इलाज के दौरान हुई वृद्ध की मौत

कौशाम्बी जनपद में सरांय अकिल थाना क्षेत्र के तिल्हापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंग पड़ोसी ने पूरे कुनबे को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया,

कौशाम्बी जनपद में सरांय अकिल थाना क्षेत्र के तिल्हापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंग पड़ोसी ने पूरे कुनबे को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।

वहीं बीच बचाव करने आए बृद्ध रामबहोरी मिश्रा के सिर पर धार दार हथियार और ईंट पत्थर से मुन्ना पाण्डे ऊर्फ जय शंकर पांण्डे सहित सात लोगों ने मिल करके बृद्ध को मार कर दिन दहाड़े हत्या कर दी बुजुर्ग की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है

जब ग्रामीणों ने मामले की जानकारी सरांय अकिल पुलिस को दी तो सूचना पाते ही सरांय अकिल पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी आरोपी भागने लगे लेकिन पुलिस ने दौड़ा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घायल बुजुर्ग राम बहोरी मिश्रा वा महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया किन्तु बुजुर्ग रामबहोरी की हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज एस आर एन के लिए रिफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान बृद्ध रामबहोरी की मौत हो गई है।

बता दें की तिल्हापुर गांव के रहने वाले मृतक रामबहोरी मिश्रा खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे उनके पड़ोसी मुन्ना पांण्डे से काफी दिनो से भूमि विवाद चल रहा था।आरोप है की विवादित भूमि पर पड़ोसी मुन्ना लोकल पुलिस से सांठ गांठ कर रामबहोरी की दिवार गिरा कर कब्जा करके निर्माण कार्य कराने लगा था जब इसका बिरोध पड़ोसी रामबहोरी ने किया तो दबंग पड़ोसी मुन्ना पांण्डे ने अपने भाई भतीजों को बुला कर ईंट पत्थर और धार दार हथियार से हमला कर दिया जिसमें रामबहोरी समेत दो महिलाएं भी गंभीर रुप से घायल हो गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है वहाँ पर रामबहोरी की हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज के एस आर एन के लिए रिफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान बृद्ध रामबहोरी की मृत्यु हो गई है मौत की सूचना पर जहां परिवार गमजदा में है तो वहीं दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट- मानसिंह विश्वकर्मा

Related Articles

Back to top button