आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने सिविल लाइन चौकी का किया उद्घाटन

आजमगढ़ जर्जर हो चुके पुलिस चौकी भवन का जनसहयोग से जीर्णोद्धार कराने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को सजधज कर तैयार हुए सिविल लाइन पुलिस चैकी भवन का लोकार्पण किया।

आजमगढ़ जर्जर हो चुके पुलिस चौकी भवन का जनसहयोग से जीर्णोद्धार कराने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को सजधज कर तैयार हुए सिविल लाइन पुलिस चैकी भवन का लोकार्पण किया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित सिविल लाइंस पुलिस चौकी का भवन जर्जर हो चुका था। बारिश के दिनों में भवन की छत टपक रही थी। इसकी वजह से भय के माहौल में वहां तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। इस बात को नगर के प्रबुद्ध जनों ने संज्ञान में लिया।

नगर के एक निजी अस्पताल प्रशासन ने भवन के जीर्णोद्धार कराने की जिम्मेदारी संभाली और जनसहयोग से जर्जर हो चुका पुलिस चैकी भवन सजधज कर तैयार हो गया। अप्रैल नवीन स्वरूप में तैयार पुलिस चैकी भवन का पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बुधवार को लोकार्पण किया। इस अवसर पर एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, एसपी रूरल सिद्धार्थ, कोतवाली प्रभारी केके गुप्ता, सिविल लाइंस चौकी प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला के साथ ही नगर के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Report- Aman Gupta

Related Articles

Back to top button