बुलंदशहर – महामारी में बाहुबली के बर्थडे सेलिब्रेशन में पुलिस की रेड

यूपी के बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा क्षेत्र के सपा के बाहुबली पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने महामारी काल में भी अपना बर्थडे बनाने से बाज नहीं आ रहे, आज जैसे ही पुलिस को बाहुबली पूर्व विधायक गुड्डू पंडित द्वारा घर पर भीड़ एकत्र कर जन्मदिन बनाने की जानकारी मिली पुलिस ने छापामार जन्मदिन कार्यक्रम को रुकवा दिया। पुलिस ने एकत्र भीड़ को गुड्डू पंडित के घर से भगा दिया पुलिस अब गुड्डू पंडित के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

यह बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा क्षेत्र के सपा के पूर्व बाहुबली विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का घर जहां गुड्डू पंडित अपने घर पर अपने समर्थकों के साथ अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे थे कि अचानक बुलंदशहर के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने पुलिस के साथ दबिश दी और जन्मदिन सेलिब्रेशन को रुकवा दिया। बता दे कि देर रात को भी गुड्डू पंडित ने आवास पर अपने समर्थकों के साथ फरसे से केक काट अपना जन्मदिन मनाया था और अब दिन में भी बर्थडे सेलिब्रेशन जारी था।

जानबूझकर कोविड-19 के नियमों का कर रहे हैं उल्लंघन :-

गुड्डू पंडित जानबूझकर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। घर पर भीड़ एकत्र कर जन्मदिन सेलिब्रेट करने पर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया जा रहा है। फिलहाल भीड़ को उनके घर से हटा दिया गया है।  पूर्व में भी गुड्डू पंडित के खिलाफ 4 मामले सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने गुडू पंडित के घर से 1 कार भी कब्जे में ली है।

Related Articles

Back to top button