मथुरा : रोक लगने के बाद भी लगातार जारी गोकशी, गौरक्षक दल ने पकड़ा एक ट्रक

एक ट्रक में गायों को भरकर तस्कर ले कर जा रहे हैं. nh2 हाईवे नयति हॉस्पिटल के पास छै चक्का में गौ रक्षक दल के प्रमुख राहुल चौधरी जी अपनी टीम को लेकर मौके पर ही हाईवे की घेराबंदी करने का काम कर दिया

योगी शासन में गोकशी रुकने का नाम नहीं ले रही कल सुबह महाविद्या के रामलीला ग्राउंड में दो गाड़ी पकड़ी जिसमें से एक गाड़ी भागने में सफल रही चार तस्करों को थाना गोविंद नगर पुलिस को सौंप दिया उसके बाद भी गौ तस्करों में शासन प्रशासन का नहीं है बिल्कुल कोई ख़ौफ़ लोगों की माने तो शासन अगर शक्ति करे तो परिंदा भी पर नहीं मार सकता है सब मिलीभगत से हो रहा है गोरख धंधा मथुरा की जनता का ऐसा कहना है |

मथुरा मैं आज दिनांक 23,9 2021 गौ रक्षक दल वृंदावन की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि एक ट्रक में गायों को भरकर तस्कर ले कर जा रहे हैं| nh2 हाईवे नयति हॉस्पिटल के पास छै चक्का में गौ रक्षक दल के प्रमुख राहुल चौधरी जी अपनी टीम को लेकर मौके पर ही हाईवे की घेराबंदी करने का काम कर दिया ट्रक को जैसी घेराबंदी करके 6 चक्का ट्रक की आगे कीलो वाली एक पट्टी डाल दी और ट्रक का टायर पंचर हो गया |

जब उनको पकड़ने की कोशिश की तो ड्राइवर मौका मिलते ही.फरार होने में सफल हो गए और गौ से भरा हुये ट्रक को छोड़कर भाग निकले और गौ रक्षक दल वालों ने अपनी.सुरक्षा में लेकर उन गायों की जान बचाई जो की गौ तस्कर उनको गोवर्धन से मेवात के लिए गायों को लेकर रवाना हो रहे थे तस्कर लेकर जा रहे थे जिसमें 19 गोवंश थे और श्रीपाल बाबा गौशाला की सुपुर्दगी में दे दी गई |

 

रिपोर्ट – अमित शर्मा

 

Related Articles

Back to top button