ये लोग ना खाएं बैंगन, जा सकती है जान
बैंगन कई लोगों को बहुत पसंद होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बैंगन का नाम सुनते ही अजीब सी शक्ल बनाने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है हर मौसम में मिलने वाला बैंगन सेहत के लिए बेहतरीन होता है।
बाजार में यूं तो हमें हर सब्जी आसानी से मिल जाती हैं लेकिन सर्दी हो यो गर्मी हर मौसम में कुछ ही सब्जियां मिल पाती हैं। इन्हीं कुछ सब्जियों में से एक है बैगन, जो हमें हर मौसम में मिलता है। गर्मियों में लोग बैंगन और आलू की सब्जी खाना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं, सर्दियों में इसका भर्ता भी खूब खाया जाता है। यहां पर आपका ये जानना जरूरी है कई गुणों से युक्त होने के बावजूद भी कुछ लोगों को बैंगन का सेवन करने से बचना चाहिए। ऐसा ना करना उनकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। जानिए किन लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
एलर्जी से ग्रसित
अगर किसी को किसी भी तरह की एलर्जी है तो आप बैंगन को खाने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि बैंगन का सेवन करने से आपकी परेशानी और बढ़ जाए।
डिप्रेशन की ले रहे दवा
अगर आप डिप्रेशन से गुजर रहे हैं तो बैंगन को खाने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि डिप्रेशन से पीड़ित व्यक्ति ज्यादातर दवाओं का सेवन करता है। ऐसे में अगर आप बैंगन का सेवन करेंगे तो उन दवाओं का असर कम हो सकता है।
आंखों में जलन की दिक्कत
अगर आप आंख से संबंधित किसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो बैंगन को ना खाएं। हो सकता है कि इसका सेवन करने से आपकी समस्या पहले की अपेक्षा और भी बढ़ जाए।
बवासीर होने पर
बवासीर से पीड़ित व्यक्ति भी बैंगन का सेवन करने से परहेज करें। हो सकता है कि आपकी दिक्कत और बढ़ जाए।
पथरी की समस्या से परेशान लोग ना खाएं
आजकल पथरी की समस्या भी आम है। ऐसे में खानपान का खास ध्यान रखना जरूरी है। इसी वजह से आप बैंगन का सेवन करने से बचें। डॉक्टर्स के अनुसार बैंगन में ऑक्सलेट होता है जो किडनी के लिए हानिकारक होता है।
खून की कमी से पीड़ित व्यक्ति बैंगन ना खाएं
अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो इसका मतलब है कि आप एनीमिया से ग्रसित हैं। ऐसे लोग भी बैंगन का सेवन करने से परहेज करें। डॉक्टर्स के अनुसार बैंगन के सेवन से रक्त बनने में दिक्कत हो सकती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :