अमेठी : स्वच्छ भारत अभियान मिशन को मुंह चिढ़ा रहा नगर पंचायत मुसाफिर खाना

घरों में बरसात का पानी भरा हुआ है, इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पानी के जमा होने के चलते इससे बदबू उठ रही है , जिससे ग्रामीणों को बदबूदार पानी के बीच ही दिन-रात गुजारना पड़ रहा है।

वीवीआईपी अमेठी के चर्चे प्रदेश क्या देश में हैं। 70 सालों में यहां कुछ नही हुआ, अब यहां विकास की इबारते लिखे जाने का दावा है। इस खोखले दावों की हकीकत देखना हो तो जिले के मुसाफिरखाना नगर पंचायत के वॉर्ड नंबर 1 और 4 में आकर देखिए।

यहां पर घरों और गलियों में भरे बरसात के पानी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान मिशन को मुंह चिढ़ा रहे हैं। सवाल वाजिब है क्या यही विकास है, जिस तरह कल अमेठी ऊपर से चमकती थी वैसे ही आज भी है। बस फर्क है कल के मुकाबले ऊपरी चमक का प्रसार।

 

जी हां, जिले के नगर पंचायत मुसाफिखाना स्थित वॉर्ड नंबर 1 और वॉर्ड नंबर 4 में रास्तो और घरों में बरसात का पानी भरा हुआ है। इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पानी के जमा होने के चलते इससे बदबू उठ रही है ,  जिससे ग्रामीणों को बदबूदार पानी के बीच ही दिन-रात गुजारना पड़ रहा है।

बरसात खत्म हुए तीन दिन गुजर चुके हैं लेकिन न अभी तक सफाई कर्मी यहां पहुंचे हैं न नगर पंचायत द्वारा पानी निकलवाने का कोई जतन किया गया है। इससे महामारी के समय में लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। वॉर्ड नंबर चार के निवासी रफीक बताते हैं कि एक हफ्ते से पानी भरा है। चैयरमैन से बोला भी गया लेकिन सुनवाई ही नही हो रही।

इसी वॉर्ड की आसिया बानो बताती हैं कि एक हफ्ते से पानी भरा है। लेटने बैठने से लेकर खाना पकाने तक की समस्या है। पानी भरे होने के चलते सब गिर रहा है रस्सी से बांधकर रोका गया है। वॉर्ड नंबर एक के रब्बन ने बताया कि चारो तरफ पानी भरा हुआ है | निकलने का कोई साधन नही है।

सन् 1985 से टाउन एरिया है, लेकिन टाउन एरिया यहां के नाले को नही बनवा सका और न पानी निकासी का कोई काम हुआ। अधिकारी आते हैं देखकर चले जाते हैं।

 

रिपोर्ट – हंसराज सिंह

 

Related Articles

Back to top button