ऑटो चालक की खुल गयी किस्मत, मिनटों में बना करोड़पति लॉटरी ने खोली किस्मत
केरल के कोच्चि के पास मराडू का रहने वाला है ऑटो चालक, ओणम बंपर लॉटरी के घोषित परिणामों में बना विजेता
केरल के एक ऑटो चालक की खुशी का ठिकाना उस समय नहीं रहा जब पता चला कि उसे 12 करोड़ रुपये इनाम में मिलने वाले हैं। दरअसल 19 सितम्बर को ओणम बंपर लॉटरी के फैंसी लॉटरी टिकट का परिणाम घोषित हुआ।
परिणाम में कोच्चि के पास मराडू के रहने वाले जयपालन पी आर विजेता घोषित किये गए। जयपालन पेशे से एक गरीब ऑटो ड्राइवर हैं। जब उन्हें पता चला कि उन्हें लाटरी से 12 करोड़ रूपये इनाम में मिल रहे हैं तो वे मारे खुसी के झूम उठे।
जयपालन को बताया गया कि ओणम के ठीक अगले दिन लॉटरी का परिणाम आया, जिसमें जयपालन को लॉटरी का विजेता घोषित किया गया। घोषित नतीजे के विजेता का लॉटरी टिकट नंबर TE 645465 था। यह फैंसी नंबर जयपालन ने 10 सितंबर को त्रिपुनितुरा से खरीदा था।
चुकाना पड़ेगा 5 करोड़ का टैक्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जयपालन को 12 करोड़ की लॉटरी में से 5 करोड़ रुपयों का टैक्स चुकाना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। रविवार को गोर्की भवन, तिरुवनंतपुरम में थिरुओणम बंपर लॉटरी परिणाम का ड्रा हुआ। केरल के राज्य लॉटरी निदेशालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ड्रॉ का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने किया। राज्य के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने समारोह की अध्यक्षता की। राज्य भर में कुल 54 लाख टिकट बेंचे गए थे। जिनके परिणामों की घोषणा इस समारोह के दौरान की गयी।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के बेरोजगार तथाकथित युवा नेताओं के लिए कांग्रेस ने दिए बम्पर रोजगार के अवसर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :