गरीब के मकान को जलाओगे तो सात पीढ़ियां भुगतान करते-करते थक जाएंगी लेकिन उसकी भरपाई नहीं कर पाओगे- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के दो दिन के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अमरोहा पहुंचे, वहां उन्होंने दंगा करने वालों को चेतावनी देते हुए कई बड़ी बातें कही, और विपक्ष पर भी जम कर हमला बोला।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी(Yogi) आदित्यनाथ दो दिन के लिए सात जिलों के दौरे पर निकले हैं, जिसमें वह मंगलवार को सुबह संभल पहुंचे और उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला अमरोहा के लिए रवाना हो गया। इससे पहले संभल में उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी(Yogi) आदित्यनाथ ने संभल जनपद के कैला देवी धाम पर जनसभा को संबोधित करते हुए संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क को निशाने पर लेते हुए कहा कि संभल में भी तालिबान का समर्थन करने वाले कुछ लोग पैदा हो गये हैं।

अमरोहा पहुंच कर भी उन्होंने अपने विपक्षियों को नहीं बख्शा और उनपर जम कर बरसे। वहां उन्होंने दंगा करने वालों को चेतावनी देते हुए कई बड़ी बातें कही, और विपक्ष पर भी जम कर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार को दंगाइयों की सरकार बताया और कहा की पिछली सरकार दंगा करवाती थी और दंगा करने वालों को संरक्षण भी देती थी लेकिन मेरे पिछले साढ़े 4 साल के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ।

समाजवादी पार्टी पर लगाया ये बड़ा आरोप –

मुख्यमंत्री योगी(Yogi) आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की समाजवादी पार्टी को प्रदेश में विकास से कोई लेना-देना नहीं था उन्हें सिर्फ़ अपने विकास से मतलब होता था। उनके दौर में विकास की योजना आती थी तो बंदरबांट होने लगता था। जनता तक तो पहुंचता ही नहीं थी।

दंगा करने वालों पर क्या बोले योगी-

विपक्षी दलों पर निशाना साधते-साधते मुख्यंत्री ने दंगा करने वालों को भी चेतावनी दे डाली उन्होंने कहा की अगर प्रदेश में दंगा करोगे, गरीबों के घर जलाओगे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाओगे तो आने वाली सात पीढ़ियां थक जाएंगी लेकिन भुगतान नहीं कर पाएंगी।

ये भी पढ़ें- दादरी में बोले सीएम इतिहास को भूलने वाले समाज का भूगोल बिगड़ जाता है

Related Articles

Back to top button