आजमगढ़ : दीवानी बार एसोसिएशन में हड़ताल के चलते कोर्ट में कामकाज ठप, प्रशासन के प्रति अधिवक्ताओं में आक्रोश
1 हफ्ते पूर्व बारिश के चलते हुए जलजमाव से मुक्ति नहीं मिलने पर दीवानी बार एसोसिएशन ने किया हड़ताल, कहा आम लोगों के हितों के साथ खड़े
जिले में 1 हफ्ते पूर्व की बारिश के चलते हुए जलजमाव से मुक्ति नहीं मिल पाने और प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पानी के चलते हर वर्ग में आक्रोश है इसी क्रम में आज दीवानी बार एसोसिएशन के हड़ताल के चलते कोर्ट में कामकाज ठप हो गया और जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों से आए वाद कार्यों को सुनवाई ना होने के चलते निराशा हाथ लगी।
आजमगढ़ शहर के कई इलाके पिछले 1 हफ्ते से अभी भी डूबे हुए हैं और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह ने बताया कि करीब एक हजार वकीलों का परिवार जलजमाव वाले क्षेत्रों में फंसा हुआ है। प्रशासन की कोई भी करवाई अभी तक नहीं हो सकी है।
वही लगातार पानी इकट्ठा रहने से संक्रामक बीमारियों खतरा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दवा का छिड़काव ही नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों में बहुत आक्रोश है। आम लोगों के हितों के साथ खड़े होकर अधिवक्ता भी प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों से जलजमाव हटाने व बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
रामप्यारे सिंह ( अध्यक्ष सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन )
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :