लखनऊ : महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नरेंद्र गिरी की मौत मामले में पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला उसमे उनके शिष्य आनंद गिरी के साथ लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप का नाम भी है।
प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नंरेंद्र गिरी की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। नरेंद्र गिरी की मौत मामले में पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला उसमे उनके शिष्य आनंद गिरी के साथ लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप का नाम भी है। लेकिन पुलिस ने सिर्फ आनंद गिरी के खिलाफ 306 का मुकदमा दर्ज किया है।
हालांकि यूपी के एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि सुसाइड नोट में लिखे आनंद गिरी के साथ ही आद्या तिवारी और संदीप से भी पूछताछ की जा रही है और इससे जुड़े हर पहलू की जांच होगी और जो लोग दोषी होंगे सभी के खिलाफ कार्यवाही होगी। अब सवाल उठता है कि आखिर एफआईआर में आद्या और संदीप को क्यो आरोपी नही बनाया गया।
हालांकि मामले में आद्या और संदीप के साथ गनर अजय से भी पुलिस की टीमे पूछताछ कर रही है। वही हरिद्वार से आनंद गिरी को भी लाकर पुलिस अधिकारी उससे भी पूछताछ करेंगे।खुद एडीजी कह रहे है कि आनंद और नंरेंद्र गिरी के बीच पहले विवाद सामने आ चुका है जिसकी भी पड़ताल की जा रही है। अब ये सुसाइड है या हत्या। इसे लेकर पुलिस शव के पोस्टमार्टम के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
लेकिन नंरेंद्र गिरी के करीबी और महन्त समाज ये मानने को तैयार ही नही है कि नंरेंद्र गिरी सुसाइड कर सकते है। लिहाजा मामले में सीबीआई जांच की मांग भी उठने लगी है। जिस पर एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार भी कह रहे है कि यदि शासन स्तर पर सीबीआई जांच होगी तो यूपी पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
साथ ही सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बहरहाल अब ये सुसाइड है या फिर नंरेंद्र गिरी किसी बड़ी साजिश का शिकार हुए है। ये तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा।
रिपोर्ट – शिवा शर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :