आजमगढ़: 4 दिनों से बिजली सप्लाई बाधित, लोगों ने किया सड़क जाम

जिन इलाकों में पानी नहीं भरा है और विद्युत सप्लाई बहाल की जा सकती है उन क्षेत्रों में भी विभागीय उदासीनता के चलते सप्लाई बहाल नहीं हुई जिसको लेकर नरौली क्षेत्र के सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए और उन्होंने जाम कर दिया |

आजमगढ़ 4 दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जमा हो गया उसके बाद जिले की बिजली काट दी गई| धीरे-धीरे कुछ इलाकों की बिजली बहाल तो की गई लेकिन ज्यादातर हिस्से आज 4 दिन बाद भी बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की गई|

जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है लोगों के घरों में पीने के पानी तक का संकट पैदा हो गया है | जिन इलाकों में पानी नहीं भरा है और विद्युत सप्लाई बहाल की जा सकती है उन क्षेत्रों में भी विभागीय उदासीनता के चलते सप्लाई बहाल नहीं हुई जिसको लेकर नरौली क्षेत्र के सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए और उन्होंने जाम कर दिया |

कल उप जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया था कि जिन इलाकों में पानी नहीं है उन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बहाल कर दी जाए| उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद जय और एसडीओ मौके पर पहुंचे उन्होंने मना किया और कहा कि आधे घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उन क्षेत्रों की भी विद्युत सप्लाई बहाल नहीं की गई |

विद्युत विभाग के इस उदासीनता पूर्ण और रवि से लोगों में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

 

रिपोर्ट – अमन गुप्ता

 

 

Related Articles

Back to top button