IPL 2021: एकतरफ़ा मुक़ाबले में कोलकाता ने बैंगलोर को दी करारी शिकस्त

IPL 2021: अबू धाबी के मैदान पर खेले गए इस मुक़ाबले में बैंगलोर ने कोलकाता को हरा कर दूसरे चरण की शुरुआत शानदार तरीके से की है।

आईपीएल(IPL) 2021 के दूसरे चरण का दूसरा मुक़ाबला कल यानि सोमवार को अबू धाबी के सेख ज़ायद स्टेडियम में खेला गया। इस मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर को एक तरफा मुक़ाबले में 10 ओवर और 9 विकेट रहते ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।

आरसीबी की बल्लेबाजी-

इसे पहले टॉस जीत कर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और उसके बाद आरसीबी के लिए पूरे मैच में कुछ भी सही होता नहीं दिखाई दिया। बल्लेबाज़ी करने उत्तरी आरसीबी ने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर में ही खो दिया जब विराट कोहली प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलते हुए एलबीडबल्यू हो गए। देवदत्त पड़दीकल ने कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन वो ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 22 रन बना कर लौकी फर्गुशन का शिकार बन गए।

इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और आरसीबी की टीम 18 ओवर्स में 92 रन बना कर अलॉट हो गयी। टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऐबी डिविलियर्स 0 पर आउट हुए तो वहीं मैक्सवेल भी सिर्फ 10 रन बना पाए. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाज़ी कर 3 विकेट अपने नाम किये। वहीं रसेल ने भी 3 विकेट झटके और लॉकी फर्गुशन को भी 2 विकेट प्राप्त हुए।

IPL
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (48) और डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर 10 ओवर में एक विकेट पर 94 रन बना कर मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।

कोहली ने मैच के बाद कहा, “एक अच्छी साझेदारी होना महत्वपूर्ण था।” हमें इतनी जल्दी इतनी ओस की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने एक विकेट पर 42 रन के बाद 20 रन के करीब पांच विकेट गंवाए। यह आंख खोलने जैसा है, हम जानते हैं कि दूसरे चरण की शुरुआत के बाद हमें किन क्षेत्रों में काम करना है।’

विराट ने वरुण की करी तारीफ –

वरुण ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, जब वह भारत के लिए खेलेगा तो हमारे लिए अहम खिलाड़ी होगा। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे निकट भविष्य में भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा, यह काफी अच्छे संकेत हैं।’

विराट कोहली 200 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी –

विराट कोहली ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अपने नाम एक रेकॉर्ड बना लिया। वह आईपीएल(IPL) में किसी एक फ्रैंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

 

 

IPL

Related Articles

Back to top button