ग्रेटर नोएडा : शॉर्ट फिल्में देती हैं प्रेरणा – प्रो. प्रीति बजाज
ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय (Galgotiyas University) में जनसंचार विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय अनहद फिल्मोत्सव की शुरूआत की गई।
ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय (Galgotiyas University) में जनसंचार विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय अनहद फिल्मोत्सव की शुरूआत की गई। इस दौरान फिल्मोत्सव की पूरी रूपरेखा और उसकी विस्तृत जानकारी के लिए टीवी पत्रकार विपुल कुमार ने गलगोटिया विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर प्रीति बजाज से खास बातचीत की।
खास बातचीत के दौरान प्रो. प्रीती बजाज ने बताया कि आज के समय में भी कई ऐसी शार्ट फिल्मों बन रही हैं जो हमें प्रेरणा देती हैं, बहुत कुछ सीखने का मौका देती है, एक समाजिक स्तर पर अपनी छाप छोड़ने वाली भी फिल्में प्रदर्शित की जा रही है, जिनसें समाज के हर वर्ग को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।
प्रो. बजाज ने कहा कि कुछ फिल्में हमारे समाज में फैली कुरीतियों पर एक व्यंग्य के रूप में कार्य करती हैं जो हमें अपनी मानसिकता बदलने और समाज में बदलाव लाने में मदद करती हैं। इसलिए शार्ट फिल्मों का निर्माण होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि, इन शार्ट फिल्मों के माध्यम से जहां समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है, वहीं हम फिल्म इंडस्ट्री में छात्रों के बेहतरीन करियर को लेकर भी सचेत है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दी ही आधुनिक विश्वस्तरीय ऑडियो-विडियो लैब बनाने का प्रयास करेगा। जिससे पढ़ने वाले छात्र इंडस्ट्री के मांग के अनुरूप तकनीकी रूप से समृद्ध हो।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :