सुल्तानपुर : बड़े धूमधाम से मनाया गया गणपति का विसर्जन

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज गणपति का विसर्जन शुरु हो गया गणेशोत्सव आज खत्म होने वाला है यानी कि जहां-जहां गणपति जी विराजे थे वहां से वो विदा लेंगे

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज गणपति का विसर्जन शुरु हो गया गणेशोत्सव आज खत्म होने वाला है यानी कि जहां-जहां गणपति जी विराजे थे वहां से वो विदा लेंगे और आज उनका विसर्जन भी होगा।

वैसे तो भक्तगण अपने प्रिय गणेश जी को कभी एक दिन कभी 5 दिन तो कभी 7-8 दिनों के लिए घर लेकर आते हैं और उनको अपने घर पर स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना करते हैं…

बताते चलें कि जो लोग पूरे 10 दिनों के लिए गणपति को अपने घर में रखते हैं वो ‘गणेश विसर्जन’ अनंत चतुर्दशी के ही दिन करते हैं।गणेश चतुर्थी के दिन गणपति के आगमन पर जहां लोग बहुत ज्यादा भक्तिमय होते हैं, वहीं दूसरी ओर ‘गणेश विसर्जन’ का दिन उन भक्तों को भावुक करने वाला होता है।वहीं आज सुल्तानपुर जिले में ग्रामीण से लेकर शहर तक गणपति विसर्जन को अपने-अपने घरों में व पंडालों में हफ्तों से आगमन कर बड़े विधी विधान से पूजा अर्चना करने के बाद गणेश भगवान को शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुयें विसर्जन करते है जहाँ जमकर डीजे, रंग, गुलाल कम्पीटीशन के साथ शोभायात्रा निकाल कर बड़े धूमधाम से सीता कुंड घाट पर गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन किया जाता है!

Report- Santosh pandey

Related Articles

Back to top button