अब अगर कपड़े उतारने से कोई महान हो जाता है तो राखी सावंत महात्मा गांधी से बड़ी बन जाती- हृदयनारायण दीक्षित

बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उन्नाव पहुंचे उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने रविवार को विवादित बयान दे डाला

बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उन्नाव पहुंचे उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने रविवार को विवादित बयान दे डाला. विधानसभा अध्यक्ष प्रबुद्ध वर्ग समारोह के संबोधन में एक उदाहरण दे रहे थे कि इस दौरान उनकी जुबान महात्मा गांधी से राखी सावंत तक पहुंच गई..

विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोगों की दृष्टि में कोई किताबें पढ़ कर प्रबुद्ध नहीं बन जाता. मैंने तो 6 हजार किताबें पढ़ी हैं, जिनमें से 31 बिंदु विश्लेषण पर हैं. दरअसल प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ” गांधी जी कम कपड़े पहनते थे. धोती पहनते थे. गांधी जी को बापू कहा गया. अब अगर कपड़े उतारने से कोई महान हो जाता है तो राखी सावंत महात्मा गांधी से बड़ी बन जाती.”

उन्होंने कहा कि कोई भी महान ऐसे नहीं बनता. महान बनने के लिए कठीन परिश्रम करनी पड़ती है.इसके बाद उनके विवादित बयान का वीडियो वायरल हो गया. हालांकि बाद में सफाई देते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने कहा कि वे गांधी जी की तारीफ कर रहे थे. अगर कोई पूरा भाषण सुनेगा तो पता चलेगा कि वे गांधी जी की प्रशंसा कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button