पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे चरणजीत सिंह चन्नी, आज शाम 6 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
पंजाब में चल रहे राजनैतिक घटनाक्रम के बीच काफी खींचातानी के बाद अब खबर यह आ रही है कि पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी होंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस के विधायक दल ने नए मुख्यमंत्री चेहरे को तलाशने की कवायद शुरू कर दी। पंजाब कांग्रेस के विधायक दल में सर्व सहमति से सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर नए सीएम के लिए मुहर लगी थी परन्तु सिद्धू खेमे को यह नाम मुख्यमंत्री के लिए पसंद नही आया। नए मुख्यमंत्री चेहरे के नाम को लेकर सिद्धू समर्थक नाराज थे और आंदोलन करने की बात कर रहे थे। पंजाब में चल रहे राजनैतिक घटनाक्रम के बीच काफी खींचातानी के बाद अब खबर यह आ रही है कि पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी होंगे।
मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने के लिए कांग्रेस आला आलाकमान का मंथन दिन भर चला
पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में सबसे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के नाम के नाम की चर्चा रही। इसके बाद अम्बिका सोनी के नाम पर विचार किया गया परन्तु उन्होंने स्वयं ही सीएम पद ठुकरा दिया। इसके बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम चर्चा में था। कांग्रेस विधायक दल में रंधावा के नाम पर सहमति ना बन पाने के कारण अंत में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में मुहर लगी। तमाम राजनैतिक हलचलों के बीच अंत में नवज्योत सिंह सिद्धू के काफी करीबी और पंजाब कैबिनेट का दलित चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी को नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया।
बता दें कि चरणजित सिंह चन्नी उन विधायकों में से एक थे जो कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध में शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक पंजाब के नए मुख्यमंत्री की मदद के लिए दो उप मुख्यमंत्रियों का चुनाव भी होने वाला है। बहुत संभावना है कि उपमुख्यमंत्री के लिए भी दलित चेहरे का ही चयन किया जाये। हालांकि उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में अरुणा चौधरी से उनके नाम के बारे में पूछा गया तो वे सवाल को टाल गयी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफे के बाद मिडिया से किया गये बातचीत में उन्होने नवज्योत सिंह सिद्धू को काफी भला बुरा कहा था, यहां तक की उन्होंने सिद्धू का सम्बन्ध सीधे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से होना बताया। कैप्टन ने सिद्धू को देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए भी ख़तरा बताया है।
इस्तीफे के बाद लगायी जा रही हैं इनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद इनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. इसी सवाल को जब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह से पूछा गया तो श्री सिंह ने कहा, “पहले कैप्टन साहब यह तो तय करे कि परिवार (गांधी परिवार) से उनका मोहभंग हुआ है या नहीं और वो आगे क्या करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होने यह भी जोड़ा कि राजनीति में सभी के लिए सारे रास्ते खुले रहते हैं और अगर कैप्टन बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताते हैं तो समय आने पर भाजपा तय करेगी। अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी है।”
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कैप्टेन अमरिंदर सिंह के सिद्धू को देशद्रोही बताने वाले बयान पर कांग्रेस पर सवाल खड़ा किया है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ‘पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को देशद्रोही बताया है। यह बहुत ही गंभीर आरोप है। बीजेपी कांग्रेस से सिर्फ एक ही सवाल पूछ रही है कि सोनिया, राहुल और प्रियंका इस पर चुप क्यों हैं? हम कांग्रेस से इस मुद्दे पर बोलने और अपना पक्ष रखने की मांग करते हैं। क्या कांग्रेस इन आरोपों पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :