Lips को कोमल और गुलाबी बनाने के लिए लगाए तिल और नारियल का तेल
हम आपके लिए तिल के तेल के फायदे लेकर आए हैं. यह होंठों के कालेपन को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. चेहरे की सुंदरता में होंठ (Lips) भी खास भूमिका (Role) निभाते हैं. लेकिन कई बार किसी भी वजह से होठों की रंगत काली पड़ने लगती है. जिसके चलते आपकी खूबसूरती फीकी पड़ने लगती है.
होंठों पर इस तरह लगाएं तिल का तेल
- एक छोटा चम्मच चीनी लेकर इसको हल्का सा क्रश कर लें.
- अब आधा चम्मच तिल का तेल लेकर इसमें चीनी मिक्स करके स्क्रब बना लें.
- ध्यान रखें कि चीनी को तेल में मेल्ट नहीं करना है बल्कि दरदरा मिक्सचर बनाना है.
- अब इस मिक्सचर को अपने होठों पर अच्छी तरह से लगाएं.
- अब करीब तीन-चार मिनट तक उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे स्क्रब करें.
- इसके बाद सादे पानी से लिप्स साफ़ कर लें.
- कुछ दिनों में ही होठों की रंगत गुलाबी होने लगेगी.
3. हल्दी और तिल का तेल
- आप आधा चम्मच तिल का तेल लें और इसमें दो चुटकी हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.
- इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाकर दो मिनट तक उंगली से अपने होठों की मसाज करें.
- फिर इसको आधे घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद साफ़ पानी से धो लें.
- इसके कुछ दिनों के इस्तेमाल से ही होठों का रंग गुलाबी होने लगेगा.
- यह उपाय होठों के कालेपन को दूर करके उन्हें गुलाबी बनाता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :