IPL 2021 CSK vs MI: क्या आज के मैच में Rohit Sharma की टीम CSK को चटाएगी धूल
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर सेमें होने वाला है। यह 14वां सीजन इस साल इंडिया में ही अप्रैल-मई में खेला जाना था। इसके 29 मैच हो चुके थे।
टूर्नामेंट में अभी भी 31 मैच बाकी हैं, जो अबके 3 मैदानों में खेले जाएंगे। दूसरे फेज का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसमें पहला मैच 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान कीरोन पोलार्ड का बल्ला चेन्नई के खिलाफ हर बार जमकर चला है। यही कारण है कि चेन्नई के खिलाफ मुंबई के टॉप स्कोरर हैं।
उनके बाद चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का नाम है। ये मुंबई के लिए भी विकेटकीपिंग करते हैं। डिकॉक ने चेन्नई के खिलाफ 11 मैच में 25.70 की औसत से 257 रन बनाए हैं।
ओवरऑल देखा जाए तो चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक चेन्नई के खिलाफ 27 मुकाबलों में 40.68 की औसत से 895 रन बनाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :