प्रदेश में अघोषित एमरजेंसी लगी हुई है, जो भी आवाज उठता है उस पर मुकदमे लगा कर जेल में ठूस दिया जा रहा है-सपा सांसद डॉ एसटी हसन
मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में अघोषित एमरजेंसी लगी हुई है, जो भी आवाज उठता है उस पर मुकदमे लगा कर जेल में ठूस दिया जा रहा है,
दअरसल सपा सांसद कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करके फरार हुए विकास दुबे द्वारा आज सुबह मध्यप्रदेश के उज्जैन में पकड़े जाने के मामले पर बोल रहे थे, सपा सांसद केवल यही नही रुके ,उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि उन्हें एक आतंकवादी ने मात दे दी है.
प्रदेश की पुलिस ने भले ही उसके घर को तबाह कर दिया हो, लेकिन पुलिस चाहती तो बॉर्डर सील करके उसे पकड़ सकती थी, लेकिन ऐसा कुछ नही किया गया और उसने उज्जैन में जाकर सरेंडर कर दिया, ये यूपी पुलिस के लिए शर्मनाक है घटना है.
जहाँ तक हमारी बात है तो हमे कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, और विकास दुबे को फांसी की सजा होनी चाहिए। प्रदेश के मुखिया ने सरकार बनते ही बड़ी बड़ी बातें कही थी कि अपराधियों को प्रदेश से बाहर जाना पड़ेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :