सुल्तानपुर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण में उमड़ी भीड़ ,कार्यशाला में मौजूद रहे ग्राम सभा कमेटी तक के पदाधिकारी

कार्यक्रम में वर्तमान भाजपा सरकार के झूठ व आडंबर को उजागर करने के लिए हर तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा

अध्यक्षों का प्रशिक्षण संपन्न

आज शनिवार को कांग्रेस पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर जयसिंहपुर ब्लाक के मोइली स्थित एक विद्यालय में संपन्न हुआ । प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजे गए प्रशिक्षकों ने विधानसभा स्तर के नेताओं,ब्लॉक अध्यक्ष,न्याय पंचायत कमेटी व ग्राम सभा कमेटी के अध्यक्षों का प्रशिक्षण संपन्न कराया।

वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यशाला

बताते चलें कि प्रदेश महासचिव व जोनल प्रभारी विवेकानंद पाठक,प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मो अनीस खां की मौजूदगी में प्रशिक्षक जागृति राही,मनीष,सत्यवीर सिंह , शिवाजी सिंह व विजय कुमार ने विभिन्न विषयों पर वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यशाला चलाते हुए कांग्रेस जनों को संगठन के निर्माण , कांग्रेस के इतिहास , कांग्रेस के त्याग बलिदान,सोशल मीडिया की ताकत , आर एस एस के दुष्प्रचार पर विस्तार से प्रकाश डाला।

विधानसभा चुनाव की तैयारी

तो वही कार्यशाला में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया की विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर प्रशिक्षण (training) शिविर चलाए जा रहे हैं । पूर्व में जिला कमेटी , ब्लॉक अध्यक्ष व न्याय पंचायत कमेटी की प्रशिक्षण कार्यशाला सफल रही थी। अब बारी ग्राम सभा व न्याय पंचायत कमेटियों के प्रशिक्षण की है ।

कांग्रेस का संकल्प बैग सौंपा

साथ ही कार्यक्रम में वर्तमान भाजपा सरकार के झूठ व आडंबर को उजागर करने के लिए हर तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने को लेकर सभी कार्यकर्ता संकल्प ले रहे है । यहां सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस के संकल्प का बैग सौंपा जा रहा है। जिसमें सदस्यता रसीद के साथ पाठ्य सामग्री उपलब्ध है । इसके आधार पर गांव गांव चौपाल लगाकर ग्राम सभा के पदाधिकारी लोगों को कांग्रेस के प्रति जागरूक करेंगे ।

यहां प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी , हर्षनरायन मिश्रा,लक्ष्मी कांत मिश्रा धर्मराज मिश्रा, तेज बहादुर पाठक ,कमलनयन वर्मा ,योगेश पांडे ,रविंद्र मिश्रा , विजयपाल , ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , राज देव शुक्ल , डीसी पांडे , जफीर अहमद , सुशील मिश्रा , समीर मिश्रा,जयप्रकाश पाठक, , पवन मिश्रा , देवता दीन शुक्ला , राजेश ओझा, ओम प्रकाश दूबे , शिवेंद्र पांडे , धनंजय शुक्ला , राहुल तिवारी , अंशुमान पांडेय , सूरज मिश्र , संजय दिवेदी , शिवपूजन सिंह , जय प्रकाश पाठक , मोहम्मद इरफान , अभिनव श्रीवास्तव , विजय सिंह कल्लू, आशु मिश्रा, राहुल मिश्र, डब्बू लाल, ऋषभ सिंह,संतराम मिश्रा , लक्ष्मी पांडे , अनिल पांडे , रामकेश विश्वकर्मा , इमरान खान आदि रहे ।

रिपोर्टर : सन्तोष पाण्डेय

Related Articles

Back to top button