अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में तीन दशक से अधिक समय से बाढ़ की मार झेल रहे नाराज ग्रामीणों इकट्ठा होकर नाराजगी जाहिर करने लगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में तीन दशक से अधिक समय से बाढ़ की मार झेल रहे नाराज ग्रामीणों इकट्ठा होकर नाराजगी जाहिर करने लगे। इस वक्त स्मृति ईरानी अमेठी में थी सूचना लगते ही वह गांव पहुंची यहां सिंचाई विभाग के अधिकारी की शिकायत मिलने पर उन्होंने उन्हें जमकर फटकार लगाई।
ये मामला अमेठी के गौरीगंज अंतर्गत सेवई हेमगढ़ खाखरदेई गांव का है़। जहाँ पर ग्रामीणो ने सांसद को अपने बीच पाकर उन्हें बताया कि नहर की सफाई न होने से किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई है़। समस्या एक दिन की नही 33 सालों की है़। सांप और बिच्छू काटने का खतरा बना रहता है़। इस पर स्मृति ने सिंचाई विभाग के अधिकारी हरिचंद गुप्ता से पूछा कितना समय लगेगा नहर साफ कराने में। अधिकारी ने कहा कि अभी तो पानी में काम नही हो पाएगा मैम। इस पर सांसद का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया उन्होंने ग्रामीणों की ओर इशारा करते हुए कहा ये कैसे कर रहे थे पानी साफ? इनको सांप काट जाए चलेगा। आप उनको समाधान दीजिए। स्मृति ने उनसे ये भी पूछा सुलतानपुर में बैठकर कितने दिन से नौकरी कर रहे हो। जवाब मिला 3 साल इस पर सांसद ने सिर हिलाया, कयास लगाया जा रहा है़ कि उक्त अधिकारी पर अब गाज गिरना तय है़। वहीं ग्रामीणों ने सांसद से खस्ता हाल सड़क को ठीक कराने के लिए हाथ जोड़ लिए। ग्रामीणो ने उनसे कहा सांसद-विधायक आए और गए केवल आश्वासन ही मिला। आपसे ही उम्मीद है़। इस पर स्मृति ने डीएम अरुण कुमार से फौरी तर पर रिपेयरिंग और बाद में सड़क को बनवाने का निर्देश दिया।
Report- Hansraj singh
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :