कन्नौज : पुलिस की नरमी फिर गर्मी में गई महंत की जान,चौकी इंचार्ज ने की आरती वही थाना अध्यक्ष ने की गाली -गलौच

थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश अपनी पुलिस फोर्स के साथ मंदिर के अंदर पहुंच गए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों को गाली गलौज कर जमकर हड़काया। मंदिर के महंत राकेश कुमार सैनी को मुकदमा लगाकर जेल में ठूंस देने की धमकी दी।

माधौनगर गांव में लगभग 500 वर्ष पुराना आनंदी देवी माता का ऐतिहासिक मंदिर है। इस मंदिर के अंदर गणेश चतुर्दशी पर भक्तों ने गणेश प्रतिमा स्थापित की थी। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात भी यहां कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था।

प्रेमपुर चौकी इंचार्ज योगेंद्र शर्मा आरती करने आए थे। उनके जाने के बाद विशुनगढ़ थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश अपनी पुलिस फोर्स के साथ मंदिर के अंदर पहुंच गए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों को गाली गलौज कर जमकर हड़काया। मंदिर के महंत राकेश कुमार सैनी को मुकदमा लगाकर जेल में ठूंस देने की धमकी दी।

महंत पर थानाध्यक्ष के हड़काने का इतना दुष्प्रभाव पड़ा कि उनकी अचानक मौत हो गई। जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों को हुई आस पड़ोस गांव के लोग भारी संख्या में मंदिर पहुंच गए। शनिवार की सुबह लोगों ने शव नहीं उठने दिया और मांग की कि जब तक विशुनगढ़ थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक शव नहीं उठने दिया जाएगा।

हालांकि उप जिलाधिकारी देवेश कुमार गुप्ता व क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि थानाध्यक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। तभी वह शव को उठने देंगे। कुछ भी हो इस समय ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है |

 

Related Articles

Back to top button